आर्ट ऑफ लिविंग बलिया के तत्वावधान में सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन
बलिया।। "आर्ट ऑफ लिविंग बलिया" के तत्वावधान में सत्संग एवं भजन संध्या का कार्यक्रम रिटायर्ड सीएमओ डॉ पीके सिंह की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भोला प्रसाद आग्नेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जगजननी मां दुर्गा एवं संत श्री रविशंकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। अपने उद्बोधन में डॉ आग्नेय ने कहा कि, "सत्संग एवं भजन कीर्तन से जन जन के अंदर आत्मविश्वास जागृत होता है। उनके रग-रग में नई गति एवं ऊर्जा का संचार होता है और आर्ट ऑफ लिविंग की चेतना जागृत होती है।"
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ सिंह ने कहा कि," अपने भागमभाग की जिंदगी से कुछ पल सत्संग हेतु निकलाना आवश्यक है, ताकि हर व्यक्ति को आर्ट ऑफ लिविंग का आभास हो सके।" दीपक प्रज्जवलन के बाद श्री गुलजारी लाल ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया तत्पश्चात श्री राजकुमार मिश्र ने "सबसे ऊंची प्रेम सगाई" प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई दिशा प्रदान किया। श्री परमहंस सिंह ने "राम रमईया गाए जा" प्रस्तुत किया। श्रीमती पुष्पांजलि सिंह ने "मात अंग चोला साधे" प्रस्तुत कर वातावरण को दुर्गामय बना दिया। इसी क्रम में पूनम,राजेश कुमार, किट्टू सिंह, संतोष कुमार, श्रीमती श्वेता इत्यादि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफलता की चोटी तक पहुंचाया। अंत में डॉ अमिता सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में तबले पर संगत श्री इमामुद्दीन खां ने किया।