गिरावट के तीन कारण: बनावट, सजावट व दिखावट, इनसे बचें- कुलपति
बलिया।। गिरावट के तीन कारण होते हैं, बनावट, सजावट व दिखावट, इनसे बचना जरूरी है। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किया। वे बुधवार को विवि परिसर में आयोजित व्याख्यान 'ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी स्किल्स फॉर कैरियर बिल्डिंग' में अध्यक्षीय उद्बोधन दे रहे थे। कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन अनिवार्य है। विद्यार्थी मौलिक कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करें और अच्छे नागरिक बनें। मुख्य वक्ता प्रो. धनंजय कुमार, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान, गोरखपुर विवि ने कहा कि नयी पीढ़ी दिग्भ्रमित है। उन्हें सुनिश्चित योजना बनाकर भविष्य का अनुमान लगाकर नयी सदी की चुनौतियों के अनुरूप खुद को योग्य साबित करना होगा। सफलता निश्चित ही उनके चरण चूमेगी।
विशिष्ट वक्ता प्रो. अनुभूति दुबे, संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण, गोरखपुर विवि ने कहा कि व्यक्ति अपनी छवि का निर्माण स्वयं करता है। संप्रेषण कौशल विद्यार्थी की सफलता के लिए महत्त्वपूर्ण है। उन्हें सही लिखने, बोलने के साथ देहभाषा पर भी ध्यान देना होगा। कार्यक्रम में संचालन डाॅ. अजय चौबे, स्वागत डाॅ. पुष्पा मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. सरिता पाण्डेय ने किया। यह आयोजन अंग्रेजी विभाग और छात्र कल्याण संकाय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर प्रो. अखिलेश राय, प्रो. गणेश पाठक आदि प्राध्यापक एवं परिसर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।