Breaking News

धूमधाम से मनाया गया सेंट जेआरएस स्कूल का वार्षिकोत्सव





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित सेंट जेआरएस स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर सैनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, नृत्य, लघु नाटिका, पिरामिड आदि का  बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया।समारोह में मेधावियों को स्मृति चिन्ह व मेडल से सम्मानित किया गया।



                 समारोह में बच्चो ने गणेश वन्दना, स्वागत गीत, चिल्ड्रेन पोयम, गीत आदि प्रस्तुत किया। पायल, साक्षी, रितिका एवं सहेलियों ने राम आएंगे गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया। सनी, मुकेश, आशीष, अंगद आदि ने ड्रामा धर्म, पंखुड़ी जायसवाल, अंगद यादव तथा हिमांशु ने लघु नाटिका किलकारी प्रस्तुत किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा। कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि उठो, संघर्ष करो और तब तक न रुको जब तक सफलता हासिल न हो जाए।







 प्रबंधक उमा शंकर सैनी ने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। इस अवसर पर छट्ठू राम, अशोक गुप्ता,मनीष सिंह, राजीव सिंह चंदेल, पृथ्वी पाल सिंह, दीपक कुमार, संजीव कुमार गिरी,अभिषेक सिंह, धीरज सिंह, धर्मराज सिंह विक्की,दीपू पाठक आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृपा शंकर सैनी तथा प्रधानाध्यापक दीपक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।