Breaking News

मतदाता जागरूकता के लिये प्रमुख चौराहों पर किया गया नुक्कड़ नाटक, एम्बुलेंस चालक को मरीज की जान बचाने के लिये बदलना पड़ा रास्ता







मधुसूदन सिंह 

बलिया।। जिले मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को जागृत करने झोंक रखी है। इसके लिये बुधवार को शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कबायत मे जिम्मेदारों की छोटी लापरवाही एक मरीज की जान पर बन आयी। नुक्कड़ नाटक के चलते कुंवर सिंह चौराहा जाम होने पर जाम मे फंसे एम्बुलेंस चालक को अंततः रास्ता बदल कर मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। ऐसे मे एम्बुलेंस चालक ने तो अपनी सूझबूझ से मरीज की जान बचा ली लेकिन जिला प्रशासन के लोग कितनी बड़ी लापरवाही कर रहे है, उनकी समझ मे नहीं आ रहा है। बलिया एक्सप्रेस जिला प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध करता है कि ऐसे कार्यक्रमों को ऐसी जगह और ऐसे तरीके से आयोजित करें जिससे किसी की जान पर तो कत्तई न आये।



’’मतदाता जागरूकता अभियान बुधवार 10.04.2024 को सिविल लाइन्स स्थित कुॅवर सिंह चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरो को लोकसभा निर्वाचन 2024 में दिनांक 01.06.2024 को मतदान दिवस पर अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रातः टाउन इण्टर कालेज बलिया, श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज बलिया, कुॅवर सिंह डिग्री कालेज बलिया, कुॅवर सिंह इण्टर कालेज बलिया, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बलिया, रामरति रामविचार बालिका इण्टर कालेज रामपुर उदयभान बलिया और बेसिक शिक्षा विभाग के  के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय/महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सिविल लाइन्स क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर नारा लगाते हुए कुॅवर सिंह चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए। रैली में स्काउट एंड गाइड, रोवर रेन्जर्स तथा एन0सी0सी0 के स्वयंसेवक और कैडेण्स अपने निर्धारित वेशभूषा में सम्मिलित थे।

 



 

 मतदान करने के लिये दिलायी गयी शपथ 

 कुॅवर सिंह चौराहे पर संकल्प संस्था के वालेंटियर्स द्वारा ’’पहले मतदान फिर कन्यादान’’ और ’’पहले मतदान फिर जलपान’’ नुक्कड नाटक की प्रस्तुत करते हुए बलिया नगर के जनमानस को लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस दिनंाक- 01.06.2024 को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रमेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक/स्वीप नोडल प्रभारी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को मतदाता शपथ दिलाया गया। नोडल स्वीप ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के दिशा निर्देश में जनपद में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रयासो द्वारा जनमानस को प्रेरित एवं शिक्षित किया जा रहा है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर छात्र/छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए उनके माध्यम से अभिभावको को भी अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नोडल स्वीप ने बताया कि स्वीप कमेटी के सदस्यों द्वारा यह शपथ लिया गया है कि प्रस्तावित लोक सभा निर्वाचन 2024 में बलिया का मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक कराने का प्रयास किया जायेगा और इस हेतु माह अप्रैल एवं मई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक मतदान हेतु जनमानस शिक्षित और प्रेरित हो सकेगें। 






         इन लोगों की रही महत्वपूर्ण भूमिका 

आज निकाली गयी जागरूकता रैली को सफल बनाने में मनीष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अखिलेश सिन्हा प्रधानाचार्य टाउन इण्टर कालेज बलिया, अनिल कुमार प्रोफेसर टाउन डिग्री कालेज बलिया, शशि कुमार सिंह प्रधानाचार्य कुॅवर सिंह इण्टर कालेज बलिया, रंजनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज बलिया, उमा सिंह प्रधानाचार्या रामरति रामविचार बालिका इण्टर कालेज बलिया, प्रतिमा उपाध्याय, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव, अतुल तिवारी, राकेश पाण्डेय, प्रमोद श्रीवास्तव के साथ डा0 इफ्तेखार खॉ, कुमार ब्रजेश, नित्यानन्द श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आशीष त्रिवेदी वरिष्ठ रंगकर्मी के नेतृत्व में संकल्प संस्था के वालेंटियर्स द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गयी।