Breaking News

जेएनसीयू में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन





बलिया।। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा गुरुवार को  एकदिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता संस्कार भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री श्री दीपक जी द्वारा समाज में  शत- प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के स्वरूप पर चर्चा की गयी।  उन्होंने सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के सलीके और  सामाजिक समरसता स्थापित करने के उपायों पर भी चर्चा की।






कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पुष्पा मिश्रा, निदेशक, शैक्षणिक ने की। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्यगण डॉ. रूबी, डॉ. संजीव, डॉ. प्रेम भूषण के साथ विभाग एवं परिसर के विद्यार्थी मौजूद रहे।