निकाली गयी स्कूल चलो रैली
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। शिक्षा क्षेत्र नगरा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शनिवार को स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली में नगर क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय के आलावा नेशनल कॉन्वेंट स्कूल एवं आरएन इंटरनेशनल स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली का शुभारम्भ एसडीएम रसड़ा आलोक प्रताप सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार,हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर सब करें पढ़ाई,आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे,अब ना करो अज्ञानता की भूल हर बच्चे को भेजो स्कूल,एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा छूटा,घर-घर विद्या दीपक जलाओ अपने बच्चे सब पढ़ाओ,पढ़ी-लिखी नारी घर-घर की उजियारी के नारे लगा रहे थे।
रैली नगर के सभी प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए प्राथमिक विद्यालय चचया पर पहुंच कर मतदाता जागरूकता गोष्ठी में तब्दील हो गई। यहां पर बीईओ आरपी सिंह ने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आज के बच्चे कल के नागरिक है। जिन्हे सशक्त भारत का निमार्ण करना है। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिको एवं बच्चो को शत प्रतिशत सुचिता पूर्वक मतदान का शपथ दिलाया। भीषण धूप एवं गर्मी में रैली में शामिल बच्चो को शिक्षक राज बहादुर सिंह अंशू द्वारा अल्पाहार एवं पानी वितरीत किया गया। कार्यक्रम में एआरपी दयाशंकर, अजीत यादव, मीना सिंह, अशोक शर्मा, सुदीप तिवारी, जितेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाए, अनुदेशक, शिक्षामित्र आदि ने भाग लिया। राष्ट्र गान, वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन राम कृष्ण मौर्या ने किया।