नगरा पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध असलहा व कारतूस बरामद
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा,बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस पकड़े गए बदमाश के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक विकास यादव मय हमराह सुबह क्षेत्र में गश्त पर निकले थे और संदिग्ध वाहन आदि की जांच कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश विशुनपुरा नहर पुलिया पर जेआरडी पब्लिक स्कूल के समीप मौजुद है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर बदमाश इंतियाज शाह पुत्र जहीर खान निवासी सरियाव मनोवीर थाना नगरा को दबोच लिया।
तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक अवैध असलहा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस बदमाश को थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ़ स्थानीय थाने में मारपीट, धमकी तथा कोतवाली बलिया में धोखाधडी आदि का मुकदमा पंजीकृत हैं।