अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ : सदस्यता अभियान के साथ ही मनाया होली मिलन और हिन्दू नव वर्ष समारोह
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ एव अनुदानित महाविद्यालय स्व वित्तपोषित शिक्षक संघ यूपी के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम जननायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय बलिया स सम्बद्ध गुलाब देवी महाविद्यालय बलिया में दिनांक 11/4/2024 को मनाया गया।यह कार्यक्रम शैक्षिकसंघ के प्रभारी महेंद्र भाई जी और अमसा के प्रदेश अध्यक्ष डा अरुणेश अवस्थी के मार्गदर्शन में हुआ,जिसकी अध्यक्षता आमसा के प्रदेश महामंत्री डा ओंकार नाथ पांडेय ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के अध्यक्ष डा उमाशंकर शुक्ला रहे और विषय प्रवर्तन संगठन मंत्री डा घनश्याम दुबे ने किया ।
कार्यक्रम को प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष डा अरुण कुमार सिंह, डा संजय कुमार मिश्र, डा अखिलेश कुमार मिश्र, गोरखपुर विश्व विद्यालय के अध्यक्ष डा अखंड प्रताप सिंह ने संबोधित किया। अबीर गुलाल लगाकर बलिया जिला अध्यक्ष डा मनोज कुमार दुबे ने सभी का स्वागत किया। बलिया के सभी शिक्षक ने कार्यक्रम ने अपनी सहभागिता निभाई। शिक्षकों ने अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता भी ग्रहण किया।संचालन डा उपेंद्र सिंह ने किया तथा आभार डा सुनीता चौधरी ने बयक्त किया इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी डा सुनील कुमार ओझा ने दी। उन्होंने बताया की *कर्तव्य बोध ,गुरु पूर्णिमा और नव वर्ष* गोष्ठी का प्रमुख विषय रहा।