महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्कूल लखनऊ में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
लखनऊ।। गोमतीनगर स्थित महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्कूल विशाल खंड 4 में सिविल डिफेंस लखनऊ के प्रखंड गोमतीनगर द्वारा शासन के आदेशानुसार और उपनियंत्रक अनिता प्रताप व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र के निर्देशन में व सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा की उपस्थिति में *मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* के अंतर्गत *मतदाता जागरूकता रैली* निकाली। रैली स्कूल प्रांगण विशाल खंड-4, से होते हुए कैप्टन मनोज पांडे चौराहा से वापसी लिंक रोड विशाल खंड 5 से होते हुए स्कूल प्रांगण पर समाप्त हुई। रैली समापन पर स्कूल प्रांगण में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित लखनऊ के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर *मनोज वर्मा* ने उपस्थित छात्र छात्राओं को *मतदान की शपथ* दिलाई। शपथ के बाद उन्होंने अपील की कि 20 मई 2024 को मतदाता वोट जरूर दें, वोट देना आपका अधिकार ही नहीं दयित्व भी है।
मतदाता जागरूकता रैली
आयोजक -नफीस अहमद एवम विद्यालय के प्रबंधक सुरेश पाल एवम पूर्व स्टाफ अफसर वारिस अली खान ,आशीष कुमार, शाजिया सिद्दीकी,सज्जन अली, अशोक कुमार गुप्ता ,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, गंगा प्रसाद शर्मा,सद्दाम, मोहम्मद अलीम एवम
विद्यालय से-सीमा मिश्रा, शिखा श्रीवास्तव ,अलका कनौजिया, आदि स्कूल स्टाफ मतदाता जागरूकता रैली के दौरान उपस्थित रहे।