Breaking News

जाकिर हुसैन ने बुके देकर कहा ईद मुबारक






बलिया।। ईद मुबारक के अवसर पर विशनीपुर मस्जिद के सामने सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक वरिष्ठ  कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन ने बलिया के एडीएम, सीटी मजिस्टेट,पुलिस अधीक्षक,एडिशनल एसपी सीओ सदर को सत्य प्रेम सद्भाव, सुन्दरता के प्रतीक गुलाब के फूल के गुलदस्ते से सम्मानित करते हुए ईद की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई  दी।

 



 

 शहर कोतवाल बलिया के साथ अन्य पुलिस बल को गुलाब भेंट करते हुए जाकिर हुसैन ने कहा कि ईद रमजान का महीना पाक होता है। ईद में सभी लोग घर घर जाकर एक दूसरे को गले लगाते है और ईद की बधाई देते है। रमजान एक बहुत पाक मुबारक महीना होता है।