Breaking News

बलिया मे जर्दा व्यवसायी के दुकान पर जीएसटी का छापा, इससे पहले भी कई के यहां पड़ चुका है छापा

 



बलिया।। जनपद मुख्यालय के गुदरी बाजार स्थित एक गुटका के बड़े व्यापारी के यहां मंगलवार को जीएसटी वाराणसी मंडल की टीम ने संभावित कर चोरी की पड़ताल के लिये दिन भर छापेमारी की। इस छापेमारी से व्यापारियों मे हड़कंप मच गया है। बता दे कि जीएसटी की टीम लगातार बलिया के जर्दा गुटका व्यवसायियों के यहां छापेमारी कर रही है। इसके पहले भी कुछ व्यापारियों के यहां मार्च मे छापेमारी हुई थीं। सूत्रों की माने तो अभी और गुटखा व्यवसायी जीएसटी के राडार पर संदिग्ध कर चोरी के मामले मे चल रहे है।







दिन भर चली इस छापेमारी मे क्या मिला यह तो जीएसटी टीम ने नहीं बताया लेकिन इतना तो तय है कि दाल मे कुछ काला है। बलिया मे गुटखा व्यवसायियों के यहां बार बार पड़ते छापे तो यही दर्शा रहे है। बता दे कि चर्चित जर्दा व्यापारी के दुकान पर GST विभाग की टीम सर्च वारंट के साथ मंडल से बलिया पहुंची थीं।टीम ने GST के दायरे में आने वाले हर मानक की जांच कर रही है। यह छापेमारी तड़के सुबह 5 बजे से ही  व्यापारी के घर पर पहुंच गयी है।GST विभाग  की टीम के आने पर अन्य व्यापारियों की भीड़ लग गयी थीं।कोतवाली थाने के गुदरी बाजार स्थित कंचन जर्दा दुकान का यह मामला है।

 



 

बाइट- रजनीकांत सिंह व्यापारी नेता


प्रदीप गुप्ता व्यापारी नेता