समग्रशिक्षा व मतदाता जागरूकता के अभियान के तहत निकाली गयी स्कूल चलो व मतदाता जागरूक रैली
ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।। रसड़ा तहसील के ब्लाक चिलकहर समग्र शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता की विशाल रैली का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीबलिया मनीष कुमार सिंह एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह द्वारा संयुक्त रूप हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में प्रा०वि० चिलकहर, क० प्रा०वि०चिलकहर, एवं मा०वि० चिलकहर क०पूर्व भा०वि० चिलकहर प्रा०वि० हरिहर पुर, पूर्व भा०वि० हरिहरपुर, प्रा०वि० (बालक बालिका) स्कूल चलो अभियान के नारें- सब पढ़ें- सब बढ़े, सबको शिक्षा सबको ज्ञान- मांग रहा है हिन्दुस्तान ।
आधी रोटी खायेंगे- स्कूल पढ़ने जायेगे आदि नारे लगाते हुए चिलकहर की गली-2 में भ्रमण किये। इस अवसर पर बलवन्त सिंह, पवन कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह अरुण का दीन बन्धु सिंह शिवजन्म यादव धनजय सिहं, राम प्रकाश तिवारी जममंगल यादव संजय कुमार वर्मा विनोद कुमार गुप्ता, सुरेश आजाद , अनिल सिंह सिंगर आशुतोष सिंह रविकांत सिंह सत्यजीत सिंह एवम उपर्युक्त विद्यालयों के समस्त शिक्षक गण की सहभागिता सराहनीय रही। अन्त में एक गोष्ठी का आयोजन कर स्कूल चलो अभियान की सफलता हेतु संकल्प लिया गया तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने ग्राम घसभा के घर-घर जाकर अभिभावकों को नामांकन के लिए और मतदान देने के लिए जागरूक किया।