Breaking News

संजय गुप्ता बने बीजेपी आईटी सेल बलिया के कार्यकारिणी सदस्य, समर्थकों मे ख़ुशी की लहर



बलिया।। भारतीय जनता पार्टी बलिया (आई टी विभाग ) के संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस कार्यकारिणी मे आई0 टी0 विभाग भाजपा बलिया के सोशल मीडिया के क्रांतिकारी योद्धा के नाम से विख्यात और  आई0टी0 विभाग भाजपा बलिया के पूर्व नगर संयोजक, नगर विधानसभा 361के पूर्व संयोजक और 361 विधानसभा संचालन समिति के सोशल मीडिया प्रभारी  संजय कुमार गुप्ता को भी शामिल किया गया है।



श्री संजय गुप्ता को भाजपा जिला आईटी विभाग बलिया के कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर कार्यकर्त्ताओ मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है और श्री गुप्ता को बधाई देने वालों का ताँता लग गया है। पूरी कार्यकारिणी निम्नवत है ----