Breaking News

नवरात्रि के सातवें दिन भगवती जागरण का आयोजन, भक्त हुए मन्त्रमुग्ध





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। नगर के प्राचीन दुर्गा मन्दिर पर नवरात्रि के सातवे दिन भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में अर्धरात्रि तक गायकों ने एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को बांधे रखा। आयोजक मंदिर के व्यवस्थापक पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश ने माता रानी का पुजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। जागरण का शुरुवात राहुल ठाकुर ने गीत पवनी अपनी मईया के निमिया तरवा ना....से किया। इसके बाद राहुल ठाकुर ने विश्वास कर मईया पे, लाले रंग सेनुरा बा...., कावना हाथे सोहेला मईया के..., जाहू हम जनिति शीतल अइहे अंगना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 



 

 इसके बाद गायक सोनू लाल सधुआ ने कवन फूल फूले लहलहाई, आजा भवानी मां और गायिका सोनाली राज ने निमिया के डाढ़ मईया और मईहर जईब की ना जईब सहित एक से बढ़कर एक देवी गीत व भजन सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। सभासद डा संजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सैनी, राजेश पांडेय, संतोष पांडेय, अमरेंद्र सोनी,हरेराम गुप्ता, सुनिल गुप्ता, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह, अभिनव प्रकाश, डा संजय सोनी,ओके जायसवाल, पुजारी मुन्ना पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। अन्त में मनीष शाह एवं विनय गुप्ता द्वारा श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद के रूप में हलवा का वितरण किया गया।