Breaking News

अवैध असलहा व कारतूस संग बदमाश को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। नगरा पुलिस ने अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पकड़े गए बदमाश के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।

             थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक राकेश सिंह मय हमराह क्षेत्र में गश्त पर निकले थे और संदिग्ध वाहन आदि की जांच कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर नहर पुलिया पर मौजुद है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर बदमाश राकेश यादव निवासी सरया बगडौरा, थाना नगरा को दबोच लिया।




 तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक अवैध असलहा और दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस बदमाश को थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ नगरा थाने में पहले से भी साजिश रचने,हत्या व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं।