Breaking News

नामांकन के पहले दिन 25 नामांकन फार्मो का हुआ वितरण, किसी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन

 



राजनैतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा अब तक कुल लिए गए 25 नामांकन फार्म

बलिया।।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 71-सलेमपुर और 72-बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन हेतु आज पहले दिन कुल 25 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को नामांकन फार्म वितरित किया गया। बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए रिटर्निग आफिसर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और सलेमपुर के लिए रिटर्निग ऑफिसर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज है। बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए 14 और सलेमपुर के लिए 11 नामांकन पत्र वितरित किया गया।आज दोनों लोकसभा क्षेत्र में से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।


 जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरीकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये बैरिकेडिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। पूरे दिन बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा।