Breaking News

राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. लखनऊ की 25 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का हुआ उद्घाटन



बलिया।। राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. लखनऊ की ओर से आयोजित होने वाला ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ 21 मई को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में 25 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम विचार पांडेय ने कहा कि कला हमें संवेदनशील बनती है । हमारे अंदर के मनोभावों को कागज पर उतारना एक बहुत बड़ा हुनर है।‌ ऐसे कार्यशाला में गर्मी की छुट्टी में  बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।‌ विशिष्ट अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अखिलेश सिन्हा ने कहा कि हमारा  सौभाग्य है कि कॉलेज में इस तरह के आयोजन हो‌ रहे हैं।‌इससे बच्चों की प्रतिभाओं को एक न एक नई उड़ान मिलेगी। 






रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने कहा कि कला हमें एक बेहतर मनुष्य बनाती है । वर्तमान समय में बच्चों को किसी ना किसी कला से जरूर जोड़ना चाहिए। इससे बच्चों की आंतरिक प्रतिभा निखरती है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने कार्यशाला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में वाटर कलर, ऑयल कलर, अक्रेलिक कलर, एवं पेस्टल आदि विभिन्न कलर माध्यम में पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा l प्रशिक्षण समाप्ति के बाद बच्चों के हाथों बनाई गयी कलाकृतियों की चार दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी ।

डॉ. खान ने बताया की राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। अकादमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में  10 से 17 वर्ष एवं 18 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रात 7:00 से 10:00 तक चलेगा। प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों इरशाद अहमद अंसारी(एम. डेज,आईआईटी मुंबई), कैफ खान (बी.एफ.ए. जामिया मिलिया दिल्ली) द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के फाइन आर्ट के छात्रों में रोहित कुमार, आलिया विश्वकर्मा के साथ ही अमन वर्मा,धैर्य, अनस खान, अनुग्रह सिंह एवं विद्यालय परिवार ने सहयोग किया। इस अवसर पर सरदार श्रवण सिंह, सुनील वर्मा,मनोज कुमार,मनीष गुप्ता, अंजनी,नमो नारायण यादव आदि अभिभावकगण उपस्थित रहे।