Breaking News

पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर सरस्वती प्रवाह ने आयोजित की कवि गोष्ठी

 



 रेनू मिश्रा दीपशिखा 

प्रयागराज।।साहित्यिक सेवा में रत संस्था  सरस्वती प्रवाह  के तत्वावधान  में  पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या  पर रेनू मिश्रा के  संयोजन व कविता उपाध्याय की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा मे चार चांद लगा दिया ।कविता उपाध्याय की वाणी वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शानदार संचालन दिल्ली से प्रवीणा त्रिवेणी ने किया। 

रेनू मिश्रा ने बताया कि 30 मई 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा उदन्त मार्तण्ड' नामक पहला हिंदी समाचार पत्र कोलकाता से निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है । सरस्वती प्रवाह द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम इसी प्रकार हर्सोल्लास से मनाया जाता रहेगा।



मुख्य अतिथि  डॉ भगवान प्रसाद  उपाध्याय  ने आनलाइन जुड़े सभी पत्रकारों व रचनाकारों को शुभकामनाएं दी तथा उत्साहवर्धन किया।कविता उपाध्याय, संतोष शुक्ला समर्थ, जगदम्बा, शिवानी, प्रवीणा त्रिवेदी,अरुण त्रिवेदी, वीरेन्द्र तिवारी प्रवीण, दिनेश मिश्रा आदि ने पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किए तथा रचनाएं प्रस्तुत कर मंच को गुंजायमान किया। रेनू मिश्रा दीपशिखा ने आभार ज्ञापित किया।