बसपा प्रत्याशी ललन सिंह यादव का नामांकन आज, कठवा मोड़ से निकलेगी नामांकन यात्रा
बलिया।। बलिया लोकसभा 72 से बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी ललन सिंह यादव का आज नामांकन होने वाला है। नामांकन करने के लिये श्री यादव गाजीपुर के कठवा मोड़ से जुलुस की शक्ल मे कलेक्ट्रेट बलिया के लिये निकलेंगे।
श्री यादव का यह नामांकन जुलुस कठवा मोड़ से शुरू होकर गौसपुर, मोहम्मदाबाद, ढोंढाडीह, करिमुद्दीनपुर होते हुए बलिया जनपद के चितबड़ागांव की सीमा मे प्रवेश करेगा।
चितबड़ागांव से यह जुलुस निकल कर फेफना, सागरपाली, माल्देपुर, चित्तूपाण्डेय चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर समाप्त होगा। बसपा प्रत्याशी ललन सिंह यादव यहां से अपने प्रस्तावकों संग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बहुजन समाज पार्टी ने समर्थकों से अधिकाधिक संख्या मे पहुंच कर मनोबल बढ़ाने की अपील की है।