मतदान मित्र के तौर पर बूथों पर तैनात रहें सिविल डिफेंस के वार्डन व अन्य पदाधिकारी
लखनऊ।।सिविल डिफेंस लखनऊ के चीफ अमरनाथ मिश्र एवम उप नियंत्रक अनीता प्रताप के आदेशानुसर -डिप्टी चीफ गुरप्रीत सिंह सेठी -वरिष्ठ सहायक उप-नियंत्रक मनोज वर्मा -स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डन रितुराज रस्तोगी के दिशा-निर्देशन में लखनऊ लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से लखनऊ के गोमतीनगर में मतदान केंद्र पर मतदाता मित्र के तौर पर सहयोग में सिविल डिफेंस के वार्डन तत्पर रहे।
प्रखण्ड गोमती नगर में नफीस अहमद,सज्जन अली,शाजिया सिद्दीकी, फैज शब्बीर ,पिंटू वर्मा ,हितेश गुप्ता, संदीप कुमार ,वारिस अली खान, सुरेश पाल ,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, आर के पांडे ,नंदराम यादव, राकेश मास्टर ,मोहम्मद आकिब, आदि सिविल डिफेंस वार्डन गोमती नगर की विभिन्न पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को पानी पिलाने, परची दिलाने ,दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर से बूथ तक ले जाने, वृद्ध व्यक्तियों एव वरिष्ठ नागरिक को बूथ तक पहुंचने में निस्वार्थ सेवा में तत्पर रहे।