नीरज शेखर की पत्नी का पूर्वांचल हॉस्पिटल परिवार ने किया जोरदार स्वागत, सभी कार्यकर्ताओं कों भगवा गमछे से किया सम्मानित
बलिया।। बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन मे प्रबुद्ध वर्ग का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर की चिकित्सक पत्नी डॉ सुषमा शेखर कों A1पूर्वांचल हॉस्पिटल जगदीशपुर बलिया परिवार द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए समर्थन देने की घोषणा की गयी।
बता ड़े कि शुक्रवार सुबह 8 बजे अपने पति नीरज शेखर के पक्ष मे आमजन से समर्थन जुटाने के लिये जगदीशपुर क्षेत्र मे निकली थीं। तभी इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल A1 पूर्वांचल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सिंह, इनके पुत्र डॉ आदित्य कुमार सिंह व हॉस्पिटल के अन्य कर्मियों के साथ सैकड़ों लोगों ने डॉ सुषमा शेखर व इनके साथ चल रहे सभी समर्थकों कों माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी कों नाश्ता कराने के बाद कमल चुनाव चिन्ह वाला गमछा उपहार स्वरुप भेंट किया।
डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम लोग स्व चंद्रशेखर जी के जमाने से श्री नीरज शेखर जी के परिवार से जुड़े हुए है। कहा कि बैरिया से लेकर जहुराबाद तक जहां भी हमारे परिचित है, सभी कों हम लोग नीरज शेखर जी कों वोट देकर विजयी बनाने की अपील करेंगे। स्वागत से अभिभूत डॉ सुषमा शेखर ने कहा कि आप लोगों से मिल रहे प्यार स्नेह से श्री नीरज शेखर जी की जीत के प्रति कोई संशय है ही नहीं। कहा कि बलिया लोकसभा के सभी सम्मानित जनता जनार्दन कों मै आश्वस्त करती हूं कि जीतने के बाद जिन जिन क्षेत्रों मे विकास नहीं हो पाया है, वहां प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ सुषमा शेखर के साथ इनके भाई गुड्डू सिंह,विवेक सिंह, शिवाशंकर मिश्र, राकेश, सीताराम, राजेश सिंह, मुसन,कन्हैया सिंह, शिवेन सिंह चंदेल, राहुल सिंह , रेनू सिंह, बबिता सिंह, वंदना सिंह, नाजनीन, प्रिया राय, शशिकांत गुप्ता, यशवंत सिंह, गणेश कुमार, मंटू सिंह, धीरज सिंह राजा, भीम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।