Breaking News

गर्मी ने ली प्रदेश मे दो दरोगाओ की जान




प्रयागराज /कानपुर।। भीषण गर्मी ने दो दरोगाओ की जान लें ली है। कानपुर मे बस में सफर कर रहे दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि काली मिट्टी ट्रेनिंग सेंटर से वापस मृतक दरोगा लौट रहे थे, यात्रा के दौरान ही बस मे मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।मृतक दरोगा भोगनीपुर थाने में तैनात थे।बाबू पुरवा थाना के झकरकटी बस अड्डे का मामला है ।



वही प्रयागराज से दूसरे दरोगा की मौत की खबर है। भीषण गर्मी की चपेट में आकर दारोगा की मौत होने की खबर है। मृतक दरोगा जिला कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात थे। मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम रणकेन्द्र सिंह है, जो ड्यूटी के दौरान अचानक गश खाकर गिर गये।दारोगा के जमीन पर गिरने की वजह से सिर में भी चोट लग गयी थी,अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक दारोगा रणकेन्द्र सिंह मूलतः झांसी जिले के उल्दन इलाके के रहने वाले थे,1987 में उनकी पुलिस विभाग में नौकरी लग गयी थी,प्रमोशन पाकर वह सब इंस्पेक्टर के रूप में इस वक्त ड्यूटी कर रहे थे।फिलहाल उनकी तैनाती धूमंगनज थाने में थी,वहीं से जिला कोर्ट की सुरक्षा में भेजे गए थे।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता चल सकेगा‌।