साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज आज करेगा दो प्रतिभाओं का अभिनंदन
कवि गोष्ठी में होगी सद्यः प्रकाशित पुस्तकों पर समीक्षा
प्रयागराज।। साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के तत्वावधान में रविवार 19 मई 2024 को पूर्वाह्न 11:00 से मौजीस रेस्टोरेंट आनंद भवन के सामने,दो प्रतिभाओं का अभिनंदन किया जाएगा और कवि गोष्ठी में प्रकाशन की सद्यः प्रकाशित कुछ पुस्तकों पर समीक्षा की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी प्रकाशन के व्यवस्थापक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं आयोजन के स्वागत अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु की अध्यक्षता में आयोजित कवि एवं समीक्षा गोष्ठी में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध पाठ्यक्रम पुस्तक लेखक डॉक्टर सर्वेश कांत वर्मा सरल होंगे। विशिष्ट अतिथि विख्यात साहित्यकार रंजन पांडेय तथा पत्रकार एवं शहर समता के संपादक उमेश चंद श्रीवास्तव होंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार जया मोहन जी उपस्थित रहेंगी।
आयोजन का संचालन डॉ राम लखन चौरसिया वागीश करेंगे जिसमें नगर के कई वरिष्ठ साहित्यकार कवि लेखक उपस्थित रहेंगे।