बलिया के लाल को मिला एमडी अवार्ड
बलिया।। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डी एम आर सी) में खण्ड अभियंता (सेक्शन इंजीनियर) के पद पर तैनात बलिया जिले के सुखपुरा गाँव के रहने वाले "मिथिलेश कुमार गुप्ता" को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली मेट्रो के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार "प्रबन्ध निदेशक विशिष्ट सेवा पुरस्कार (एम. डी. अवार्ड) " दिया गया। पुरस्कार वितरण दिल्ली मेट्रो के 30वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान 3 मई 2024 को दिल्ली के भारत मण्डपम में दिया गया। बलिया के लाल को मिले अवार्ड से बलिया के लोग गदगद हैं।
दिल्ली मेट्रो द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष अपने स्थापना दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है। मिथिलेश गुप्ता ने 15 अगस्त, 26 जनवरी व अंतर्राष्ट्रीय ब्यापार मेले के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त सिक्योरिटी चेक प्वाइंट प्रदान किया इससे भारी संख्या में आने जाने वाले यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिली। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस पुरस्कार के तहत 15 हजार की धनराशि, एक मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
3 मई 2024 को स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेश कुमार मुख्य सचिव दिल्ली सरकार, मानद कैप्टन योगेंद्र यादव परमवीर चक्र सम्मानित तथा सचिव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय व आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय अध्यक्ष, डी एम आर सी मौजूद रहे। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्री गुप्त ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री और माननीय राष्ट्रपति के विभिन्न अवसरों पर मेट्रो में यात्रा के दौरान बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।यह पुरस्कार दिल्ली मेट्रो द्वारा एम. डी. अवार्ड को नौकरी के पूरे कार्यकाल दौरान आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के साथ कार्य सम्पन्न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है ।