Breaking News

संकल्प के समर कैंप के छठवें दिन बच्चों ने मस्ती के साथ सीखी कला की बारीकियां, फेस पेंटिंग की लगी रही होड़

 



बलिया।। संकल्प के समर कैंप के छठवें दिन बच्चों ने मस्ती के साथ कला की बारीकियां सीखी ।‌ बच्चों में फेस पेंटिंग कराने की होड़ लगी रही।कैम्प में अभिनय , नृत्य,  गायन, वादन , क्राफ्ट , कविता एवं कहानी पाठ में के माध्यम से एक सौ  बच्चों का व्यक्तित्व विकास हो रहा है । संकल्प साहित्यिक ,  सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा 30 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है।‌ यह कैंप  श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज , बलिया में लगा है इसमें छः साल से  सोलह साल तक के लड़के लड़कियां अभिनय , नृत्य,  गायन , चित्रकला , कविता एवं कहानी पाठ की बारीकियां सीख रहे हैं।‌ संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने कैंप के बारे में बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मी की छुट्टी में यह कैंप लगता है इसका उद्देश्य होता है बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास करना।  बच्चों के अंदर जो झिझक है उसे तोड़कर उन्हें  बहिर्मुखी बनाना।



कैम्प के छठवें दिन बच्चों ने अभिनय के अंतर्गत संवाद के प्रस्तुतीकरण एवं चेहरे के भाव भंगिमा  कैसे बनाएं यह सीखा । संगीत में सरगम एवं अलंकार सीखा , शास्त्रीय नृत्य कत्थक के प्रारंभिक स्टेप भी बच्चों को बताया गया । पेंटिंग में बच्चों ने स्केचिंग की बेसिक जानकारी ली। इसके अलावा बच्चों को कविता एवं कहानी पाठ की तकनीक भी बताई गई।  समर कैंप में अभिनय एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से पास आउट ट्विंकल गुप्ता , राहुल कुमार एवं प्रकृति नृत्य , संगीत आनंद कुमार चौहान,  पेंटिंग अमन वर्मा सीखा रहे हैं ।‌इसके अलावा संकल्प के  एक दर्जन रंगकर्मी सहयोगी  की भूमिका निभा रहे हैं। अनुपम पाण्डेय, राहुल चौरसिया ,आलोक यादव ,  ऋषभ , जन्मेजय , सुशील, आदित्य ,रोशन ,लकी पांडेय , खुशी , भाग्यलक्ष्मी,  रिया वर्मा की भूमिका सराहनीय है । श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अखिलेश सिन्हा जी संरक्षण और रंग निर्देशक आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में बच्चों की आंतरिक प्रतिभा निखर रही है ।