नगरा पुलिस ने मतदान कराने के लिये पहुंचे अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों का माल्यार्पण कर किया स्वागत
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले में आगामी 01जून को मतदान होना है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने को लेकर नगरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों का पहुंचना शुरु हो गया है। जिन्हें इलाकाई पुलिस द्वारा अलग-अलग विद्यालयों में ठहराया है। नगरा थाना क्षेत्र में पहुंचने पर फोर्स का स्थानीय पुलिस द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत भी किया।
नगरा क्षेत्र दो लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर व घोसी में बंटा है। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 01 जून को वोटिंग होनी है। मतदान को सकुशल कराने को लेकर केंद्रीय व बाहरी फोर्स की तैनाती की गई है। इनके ठहरने के लिए कुल छः स्कूलों कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार,मो शहबान पीजी कॉलेज नगरा,श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही,आरएन इंटरनेशनल स्कूल,जय प्रकाश महाविद्यालय,नेशनल कांवेंट स्कूल नगरा व्यवस्था की गई है।चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आईटीबीपी 626 बीएन बटालियन को कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार कला में ठहराया गया है। बटालियन के स्कूल पर पहुंचते ही थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र की ओर से हेड मोहर्रिर विनय चौबे, कांस्टेबल प्रिंस प्रजापति के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी पांडेय, एडमिन प्रियंका सिंह, अजीत पाठक, जमील अंसारी, नीलम गुप्ता आदि ने सीओ अमरपाल व जवानों को गुलदस्ते प्रदान कर माल्यार्पण कर स्वागत किया।