Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मनायीं देवर्षि नारद जयंती : देवषिॅ नारद थे संसार के पहले पत्रकार



कादीपुर सुल्तानपुर।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी ने आज तहसील परिसर में देवाषिॅ नारद जयंती मनाई गई। संगठन के तहसील महामंत्री मनोज पांडे एडवोकेट ने कहा कि महर्षि देवर्षि नारद संसार के पहले पत्रकार थे। नारद जी देवी देवताओं और असुरों तक संदेश पहुंचाने का कार्य करते थे। वह ब्रह्मा जी के मानस पुत्र थे।



तहसील उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे ने कहा कि देवर्षि नारद सृष्टि के पहले संदेश वाहक यानि पत्रकार माने जाते थे।संगठन के सदस्य विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि नारद जी तीनों लोको मे पृथ्वी आकाश पाताल के पत्रकार थे।पत्रकार अजय तिवारी ने कहा कि नारद भगवान सूचनाओं के तीनों लोकों मे पहुंचाने की वजह से पत्रकार जाने जाते हैं।

 इस अवसर पर तहसील उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे महासचिव मनोज कुमार पांडे एडवोकेट जिला प्रतिनिधि महेश नारायण दुबे अजय तिवारी संतोष सिंह विजय राज विश्वनाथ मिश्र एडवोकेट शुभम तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।