प्रोफेसर धननजय सिंह कों फिर मिला प्राचार्य का चार्ज
रसड़ा बलिया।।मथुरा पी जी कालेज रसड़ा के भूगोल विभाग के अध्यक्ष कुशल प्रशासक,त्वरित निर्णय लेने की क्षमता,नेतृत्व कौशल और सभी को साथ लेकर चलने का गुण रखने वाले प्रो. धनन्जय सिंह ने प्राचार्य के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। इनके प्राचार्य का दायित्व ग्रहण करने से सभी को यह भरोसा है कालेज आपकी लीडरशिप में विकास के पथ प़र अग्रसर रहेगा।
इनके विचारों और अनुभवों से महाविद्यालय नयी ऊचाईयों पर होगा।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रो. सिंह ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद में महाविद्यालय की गरिमा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता को क़ायम रखने के साथ ही छात्र हित में कर्तव्य का निर्वहन करना है।