Breaking News

नेशन फर्स्ट,वोटिंग मस्ट,का पोस्टर बनाकर बच्चों ने किया मतदान के प्रति जागरूक




बलिया।। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में  चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों ने प्रशिक्षण के साथ ही अन्य गतिविधियों में मतदाता जागरूकता अभियान में चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक एवं कला शिक्षक डॉ. इफ़्तेख़ार खां के कुशल निर्देशन में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग एवं मतदाता जागरूकता पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किया। डॉ. इफ़्तेख़ार खां ने बताया कि आज बच्चों ने एक नए अंदाज में *"नेशन फर्स्ट,वोटिंग मस्ट"* का पोस्टर बनाकर प्रदर्शित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील किये।  कला प्रशिक्षण के साथ ही "नेशन फर्स्ट,वोटिंग मस्ट" पोस्टर का एक एक लेटर को हाथों में उठाये मतदान की अपील करते हुए अपने बच्चों के हुनर को देखकर अभिभावक भी गदगद हो गये। 


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने बच्चों के मतदान जागरूकता की अपील के अनोखे अंदाज की सराहना किये तथा मतदान के महत्व को विस्तार पूर्वक बताएं। कला शिक्षक डॉ. इफ़्तेख़ार खां एवं प्रशिक्षक इरशाद अहमद अंसारी तथा मु कैफ खान की देखरेख में बच्चे कला की बारीकीयों को सीख रहे हैं। डॉ. खान ने बताया कि लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट का बहुत महत्व है।आप लोग अपने घर जाकर पूरे परिवार को वोट के लिए प्रेरित कीजिएगा जिससे लोकतंत्र में सबकी भागीदारी हो सके। 



मतदाता जागरूकता अभियान में आर्या मिश्रा,अनस खान, अमन वर्मा, सिदरा इमाम, रितु यादव,ज्योति यादव,वृष्टि श्रीवास्तव, नव्या सिंह, अर्पित यादव,अर्पिता यादव, नितेश राज पांडे,दिविषा, शिवांश गुप्ता,कैर्वी सिंह,मनीष यादव, अयंतिका आयन्तिका सिंह,अंशिका, आयुषी, अंशिका प्रकाश, साक्षी मिश्रा,सोनू मौर्य,आस्था यादव, मायरा मोदनवाल,निधि मिश्रा, श्रेयांश ओझा, करण राज श्रीवास्तव, आदित्य त्रिपाठी, अनुग्रह नारायण सिंह, वैभवी, अनुष्का वर्मा, आयुषी वर्मा,सैलानी मौर्य, वैभवी सिंह, सौम्या शर्मा, धैर्य, यादि ने मतदाता जागरूकता अभियान में चल बढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चों के माता-पिता अभिवावक गण उपस्थित रहे।