अबूझ हालात मे मिला 12 वर्षीय बालक का शव, मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही है जांच
रिपोर्टर महेश कुमार
रेवती बलिया।। रेवती पुलिस ने तुलसी छपरा पुलिया से 12 वर्षीय बालक शालू का शव बरामद कर शुक्रवार के दिन पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।मृतक की मां नूरपुर रेखहा निवासी पिंकी ने गुरुवार की शाम तक जब बालक घर नहीं पहुंचा तो रेवती पुलिस को तहरीर देकर खोजने की गुहार किया था।पुलिस को दी गयी तहरीर में पिंकी ने लिखा है कि 19 जून की शाम पड़ोसी मनु राजभर के साथ समोसा खाने गया था किंतु घर वापस नही लौटा।घटना की सूचना मिलते ही मनु को हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।सीओ उस्मान तथा एसओ रोहन राकेश सिंह ने मृतक तथा आरोपी पक्ष के परिजनो से पूंछताछ किया।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।