Breaking News

शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान

  


अखिलेश सैनी 

रसड़ा (बलिया)।। बलिया-मऊ रेलखंड के रसड़ा के समीप हिताकापुरा के पास सोमवार को दोपहर में साबरमती एक्सप्रेस के सामने छलांग लगाकर एक शिक्षक ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ एवं रसड़ा कोतवाली पुलिस ने मृतक बृजभूषण सिंह (45) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी टीकादेवरी थाना चितबड़ा गांव जिला बलिया के पाकेट से सुसाइड नोट, आधार कार्ड, मोबाइल तथा 320 रूपये बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


साबरमती एक्सप्रेस रसड़ा से चलकर मऊ की तरफ जा रही थी कि तभी इंजन के सामने बृजभूषण सिंह ने छलांग लगा दी जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। रसड़ा आरपीएफ के प्रभारी महिपाल सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि मृतक बृजभूषण सिंह के पास से सुसाइड नोट, मोबाइल आदि बरादमद किया गया। बृजभूषण सिंह चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के मंगरौली गांव के जूनियर हाईस्कूल में बतौर शिक्षक के रूप में तैनात थे। बृजभूषण सिंह ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जांच में पुलिस जूट गई है।