Breaking News

शिक्षक पुत्री ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी डॉक्टर बनकर करेगी समाज की सेवा

 




बलिया । जनपद के टकरसन निवासी शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह की पुत्री अंजली सिंह ने नीट 2024 की परीक्षा में 675/720 अंक अर्जित करके सफलता प्राप्त करते हुए अपने गांव सहित जनपद का भी गौरव बढ़ाया है । अंजलि की प्राथमिक शिक्षा बलिया में ही शुरू हुई जहां उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा का कैस्टर ब्रिज स्कूल बसंतपुर(95.2) एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा ए एस एम कान्वेंट स्कूल सुखपुरा(94.00) से प्राप्त की अंजलि शुरू से ही पढ़ने में होनहार छात्रा थी । अब वह नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है । उन्होंने अपने सफलता के पीछे अपने माता-पिता और चाचा शिक्षक राकेश सिंह (बब्लू)  एवं चाची तथा बडे भाई इंजीनियर आयुष प्रताप सिंह (बंटी)का विशेष योगदान और आशीर्वाद मानती है । 



अंजलि को इस परीक्षा की सफलता पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा । सभी लोगों ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।