बलिया मे अवैध रूप से संचालित हो रहा है फुलबॉडी मसाज सेंटर,महिलाये करती है पुरुषों का बॉडी मसाज प्रशासन अनभिज्ञ
बलिया।। जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमंदा पुर मे बिहार के पटना की तर्ज पर धड़ल्ले से फूल बॉडी मसाज सेंटर चल रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस मसाज सेंटर के बाहर न बोर्ड है और न कोई तामझाम लेकिन पूरी तैयारी से महिला वर्कर बॉडी मसाज के कार्य मे लगी हुई है ।
इस बॉडी मसाज सेंटर पर 1000 से 1500 रूपये तक मे मसाज किया जाता है । या यूं कहे कि बॉडी मसाज के आड़ मे देह व्यापार का बजार फल फूल रहा है ।
मीडिया द्वारा किये गये स्ट्रिंग आपरेशन मे कर्मचारी ने बताया कि इस सेंटर पर महिला कर्मी पुरुषो का फूल बॉडी मसाज करती है । शहर से सटे हुए मोहल्ले मे गैर कानूनी बॉडी मसाज का धंधा चल रहा है और पुलिस कों पता नहीं होगा, यह किसी कों हजम नहीं हो रहा है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह धंधा बिना किसी सफेदपोश के संरक्षण के चल ही नहीं सकता है।
यह वीडिओ देखिये और निर्णय कीजिये क्या सही है......