इस भेष मे निकला पर्यावरण प्रेमी युवक, लोगों मे मचा कौतुहल
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु एक युवा चिलचिलाती धूप में सड़कों पर बरबस ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने में सफल है। श्री सारथी सेवा संस्थान का युवा संस्थापक संजीव कुमार गिरी अजीबोगरीब भेष धारण कर इस भीषण गर्मी एवं आग उगलती दोपहरी जब बजार की सड़को पर निकला तो अनायास ही व्यापारियों एवं आम लोगो की नजरे उसपर ठहर गई। नाक में ऑक्सीजन मास्क, हाथ में हरे पौधो से भरा गमला तथा शरीर पर पौधारोपण करने का संदेश देती तख्ती लिए जब संजीव सड़को पर निकला तो बिना कुछ कहे ही कितने लोगो को 'सेव ट्री सेव लाइफ' का संदेश दिया।
लगातार बढ़ती गर्मी एवं पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए श्री सारथी सेवा संस्थान ने दस हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है। पौधे लगाने का अभियान भी संस्थान के सदस्यो द्वारा चलाया जा रहा है। मंगलवार को अजीबोगरीब भेष धारण कर सड़क पर उतरे संजीव गिरी ने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने का सशक्त माध्यम है। आज जिस तरह से गर्मी पड़ रही है और गर्मी से लोग मर रहे हैं, इसके जिम्मेदार भी मनुष्य ही है। पेड़ो पर चलाई जा रही अंधाधुंध कुल्हाड़ी की वजह से ही प्राकृतिक आपदाएं आ रही है। संजीव ने आसमान से आग उगलते तेज धूप और तेज गर्म हवा के थपेड़ों के बीच बाजार में घूमघूम कर लोगो को अधिक से अधिक पीपल, नीम, बरगद, पाकड़ आदि के पेड़ लगाकर स्वयं को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। युवक के जन जागरण का की सराहना बाजारवासियों ने किया तथा खुद एक वृक्ष दुकानों के सामने लगाने का संकल्प भी अधिकांश ने लिया । यह युवा एक दर्जन से ऊपर गॉवों में खाली पड़ी जमीन पर हजारों वृक्षारोपण कर चुका है ।