पत्रकार के भाई कों पीटने वालों के खिलाफ तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ एफआईआर, पुलिस ही बना रही है समझौते का दबाव
बलिया।। शहर कोतवाली पुलिस कि शर्मसार करने वाली करतूत हुई उजागर।
एक हप्ता पहले हुई पत्रकार कृष्ण कांत पाण्डेय के भाई पर हुए जानलेवा हमले मे अब तक नही हुई एफआईआर।
पुलिस ने घटना के दिन ही घायल की कराई थी मेडिकल ।
अब विपक्षीयों के दबाव मे पुलिस ही सुलह करने का बना रही दबाव।
सुलह न करने कि दशा मे मुक़दमे मे फ़साने कि मिल रही है धमकी।
मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर घाट का।