Breaking News

एयरफोर्स के जवान को माली विकास मंच ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 




 रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा (बलिया) : माली विकास मंच बलिया के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एयरफोर्स के जवान सुधांशु सैनी पुत्र नंदजी सैनी निवासी शिवरामपुर बलिया के आसमयिक निधन पर उनके गांव पहुंचकर भापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शीघ्र ही उनकी प्रतिमा स्थापित कराए जाने का विश्वास स्वजनों को दिया। सुधांशु सैनी पश्चिम बंगाल के बागडोगया में एरयरफोर्स के जवान के रूप में कार्यरत थे वहीं पर उन्हें पिछले दिनों सर्प ने दंश लिया जिससे की उनकी मौत हो गई थी। उनका शव उनके गृह गांव पहुंचने पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।



 जवान सुधांशु सैनी के आसमयिक निधन से मर्माहत माली विकास मंच ने प्रदेश अध्यक्ष एसके सैनी, राधेश्याम माली, चंद्रशेखर माली, कन्हैया माली, प्रमोद माली, अखिलेश सैनी आदि के नेतृत्व में मृत जवान के गृह गांव पहुंचकर उनकी पत्नी शिल्पी सहित अन्य स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया तथा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। माली विकास मंच के पदाधिकारियों ने सरकार से मृत जवान सुधांशु सैनी के स्वजनों को विशेष आर्थिक मदद की भी मांग की।