Breaking News

शालू हत्याकांड का रेवती पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारा दोस्त गिरफ्तार



रिपोर्टर महेश कुमार

रेवती बलिया।। शालू हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसओ रेवती रोहन राकेश सिंह ने रविवार के दिन हड़िहाकला मोड़ बुद्धिरामपुर स्थित धनेश्वर दास के मठिया के पास से आरोपी रेखहां छपरा सारिव निवासी मनु राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दे कि बीते 19 जून की शाम पड़ोसी छठ्ठू राजभर के 13 वर्षीय बेटे शालू को घर से बुला कर आरोपी अपने साथ समोसा खाने के लिये ले गया था,उसी वक्त से शालू गायब था।बीते 21 जून को तुलसी छपरा पुलिया के नीचे नग्न अवस्था मे शालू का शव मिलने के बाद मां पिंकी ने मनु पर शक जाहिर किया था।एसओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मनु पर शालू हमेशा टोनबाजी (मजाक) करता था,जिससे वह नराज था।

इसी बात को लेकर 19 जून की ही रात पुलिया के नीचे शालू की गला दबा कर हत्या कर दी तथा नग्न इस लिए कर दिया ताकि कपड़े से मृतक की पहचान न हो सके।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई रामसकल,सूरज यादव,तृप्ति शुक्ला शामिल रही।