अंतिम बड़े मंगलवार कों भव्य भंडारे का आयोजन, भारी संख्या मे श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार के पवित्र अवसर पर बाजार के हनुमान मंदिर पर वृहद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और बुनिया के प्रसाद का आनन्द लिया। हनुमान जी की पुजन अर्चन के उपरांत शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा।
इस दौरान आयोजक निर्भय प्रकाश ने भाजपा नेता छट्ठू राम, सीए अरुण सिंह,चिकित्सक डा अमित राय, सभासद लाल बहादुर सिंह, मुंशी यादव, पप्पू कुरैशी, संतोष कुमार पांडेय, हरेराम गुप्ता, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, राजू सोनी सहित दो दर्जन से अधिक हनुमान भक्तो एवं गणमान्य नागरिकों को को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह भंडारा पिछले वर्ष से चल रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते है। इस मौके पर प्रतीक प्रकाश, अभिनव प्रकाश, हिमेश प्रकाश, अनूप कुमार, मनोज, राहुल ठाकुर विक्की, नंदलाल चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।