पेंटिंग के माध्यम से नवांकुर चित्रकारों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश, सभी ने सराहा
बलिया।। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के कला अध्यापक डॉ.इफ़्तेख़ार खां के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पेंटिंग बनाकर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। अपनी पेंटिंग में बच्चों ने पर्यावरण के हर पहलुओं को छुआ,जिसमें वन संरक्षण के साथ जीव जंतुओं के संरक्षण की भी अपनी पेंटिंग के माध्यम से अपील किया। कुछ बच्चों ने नदी, पहाड़, झरना के मनोरम दृश्य बनाकर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करने की अपील किया। वहीं कुछ बच्चों ने जंगली जीवों के संरक्षण की ओर ध्यान आकृष्ट किया,जिसमें जिराफ,हाथी, भालू, शेर, बाघ,चीता, कछुआ एवं पक्षियों में बगुला,सारस,हँस,बत्तख तोता, मैना, कठफोड़वा, बाज,आदि विभिन्न पशु पक्षियों के साथ ही पुष्प के साथ तितलियां बनाकर पर्यावरण को बचाने पर जोर दिया।
ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश,लखनऊ की ओर से प्रातः 7:00 से 10:00 तक टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में चल रहे पेंटिंग वर्कशॉप में आज के दिन बच्चों पर्यावरण बचाने की मुहिम को अपनी पेंटिंग के माध्यम से किया। डॉ. खान ने पर्यावरण बचाने के लिए व्याख्यान दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश सिनहा ने जीवन में वृक्षों के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण की भूमिका पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया और बच्चों को पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के संदेश को खूब सराहना किये।
कैर्वी सिंह,आर्या मिश्रा,निधि उपाध्याय,अनम अली, अनन्या यादव, सौम्या शर्मा, वैभवी सिंह, सलोनी मौर्य,अग्रिम श्री, आदित्य त्रिपाठी,अनुग्रह नारायण सिंह, करण राज श्रीवास्तव,सिदरा इमाम, नमन गुप्ता,आयुषी प्रकाश,अंशिका प्रकाश, दिव्यांशु गुप्ता,आंचल, जागृति, अर्पित यादव,अर्पिता यादव,अनस खान, रितु यादव, ज्योति,शिवांश गुप्ता, दिविषा, कैर्वी सिंह,अमन वर्मा इत्यादि ने एक से बढ़कर एक पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर पेंटिंग बनाएं।