घर मे घूस कर छेड़खानी करने वाले कों नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियो पर नकेल कसने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोपी को मलप हसरेनपुर के समीप स्थित गजाधर पुलिया से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत चालान कर दिया।
थाने के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अनूप कुमार मय हमराह हे. का. प्रेम शंकर पटेल व का. शिवम पटेल के साथ सुबह गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोपी बलबिंद्र उर्फ प्रमोद पूत्र रामधनी राम निवासी मलप हरसेनपुर थाना नगरा गजाधर पुलिया के समीप मौजुद है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई और आवश्यक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय चालान कर दिया।