टी डी कालेज मे मनाया गया योग दिवस
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।। 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी, रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में सुबह 6 बजे योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक के रूप में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेक सिंह नें प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास विशेषकर अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार आदि कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं नियमित योग करने के लिए शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, प्रोफेसर दयालानंद रॉय, प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कौशल कुमार पांडेय, डॉ शिव नारायण यादव, डॉ राजीव शुक्ला, डॉ रमेश राय, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ संदीप कुमार पांडेय, एन एस एस के छात्र/छात्राएं जिनमे मीनाक्षी सिंह, रानी तिवारी, संध्या गुप्ता, अनामिका गुप्ता, निधि वर्मा, निशी सिंह, सिमरन कुमारी, अभय सिंह, मो0 आमिर आदि लोग उपस्थित रहे। महाविद्यालय के जिम्नेजियम में प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास एवं व्यायाम होता है।