मुकदमें की जमीन पर दबंगों द्वारा अठिला में बनाया जा रहा है पक्का निर्माण से रोष, स्थानीय अधिकारी मौन, जिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई गुहार
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया) : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठिला गांव में दबंग पट्टीदारों ने अराजी नम्बर 603 रकबा 0.093 जिस पर मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद अवैध तरीके से पक्का निर्माण कराए जाने से पीड़ित पक्ष काफी परेशान व बेवश दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित पुरूषोत्तम यादव निवासी अठिला ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन पत्र में आरोप लगाया है कि विपक्षी किसुनेदव, कवलदेव पुत्रगण सुबेदार द्वारा जबरन उक्त भूमि पर स्थानीय उच्चाधिकारियों की शह पर पक्का निर्माण का कार्य करा रहे है। जब इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी रसड़ा से की तो शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई,जिससे दबंग पट्टीदारों का हौसला बढ़ा हुआ है निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाय और आरोपितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय।