Breaking News

एसडीएम सिकंदरपुर भ्रष्टाचार मे लिप्त, इनका हो तबादला : विधायक रिज़वी




बलिया।। सिकंदरपुर विधायक व पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी ने एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कों पत्रक देकर इनके तबादले की मांग की है। श्री रिज़वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम के कार्यकाल मे तहसील भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है। कहा कि अपने पूरे राजनैतिक जीवन मे एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान के कार्यकाल जैसा भ्रष्टाचार तहसील मे नहीं देखा है।

कहा कि एसडीएम महोदय विवादित व माननीय न्यायालय मे जिस जमीन का वाद लंबित है, उसमे भी मोटी रकम लेकर कब्जा दखल करा दे रहे है। श्री रिज़वी ने कई व्यक्तियों के नाम लेते हुए इनके द्वारा कराये गये अवैध रूप से काबिज कराये गये भूखंडो का उदाहरण के तौर पर उल्लेख भी किया। कहा कि इनका एक मात्र ध्येय अधिक से अधिक पैसा कमाकर घर लें जाना है।

सुनिये सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिज़वी ने जिलाधिकारी के नाम पत्रक कों नगर मजिस्ट्रेट कों देते हुआ क्या कहा है ----