13 दिन से लापता हुई महिला : तलाश में दर-दर भटक रहे स्वजन
फ़ाइल फोटो
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।। घर से तेरह दिनों से लापता महिला का पता लगाने के लिए उसके स्वजन रसड़ा क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्रों में उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं किंतु उसका अब कोई सुराग नहीं मिलने से वे काफी परेशान व बेबश दिखाई पड़ रहे हैं। लापता महिला पूनम देवी (34) के पति मनोज भारद्वाज निवासी पटसार सुजायत थाना चितबड़ा गांव जनपद बलिया ने पुलिस अधीक्षक सहित चितबड़ागांव थाने में तहरीर देकर बताया है कि मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन कुछ समय से खराब चल रहा था और वह 18 जून 2024 को चितबड़ागांव बाजार के लिए निकली और वहीं से अचानक लापता हो गई। उसी दिन से स्वजन रिश्तेदारी सहित चितबड़ा गांव, रसड़ा, चिलकहर, नगरा आदि क्षेत्रों में उसकी तलाश में भटक रहे हैं किंतु उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। किसी अनहोनी की आशंका से स्वजन काफी भयभीत व सहमें दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी का शीघ्र पता लगाने की गुहार लगाई है ताकि उसके साथ कोई अनहोनी न होने पाय।