Breaking News

ऐतिहासिक व अद्वितीय रोट पूजन समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष बने एडवोकेट मृगेंद्र बहादुर सिंह, 19 अगस्त कों होगा आयोजन




रिपोर्ट - अखिलेश सैनी             

 रसड़ा (बलिया) : रसड़ा के पटना गांव में इस बार 19 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक व अद्वितीय रोट पूजन समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने व तैयारियां शुरू करने को लेकर  श्री श्री 1008 अमरनाथ (श्रीनाथ मंदिर) कंसो पटना-कैलीपाली में श्रीनाथ भक्तों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सर्व प्रथम बाबा रामदल सूरज ग्रुप आफ कालेजेज पकवाइनार के प्रबंधक एडवोकेट मृगेंद्र बहादुर सिंह को पूजा समिति का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। 

इस दौरान रोट पूजा के दौरान उमड़ने वाली लाखों के सैलाब को समुचित व्यवस्था प्रदान करने, प्रसाद बनाने सहित अन्य विंदुआें पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर चंद्रपाल सिंह, अशोक सिंह, सुनील सिंह, विजयशंकर सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह, अमिताभ सिंह, राजेश गिरी, हरिनाथ गिरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पटना राजेश राम, हरिप्रसाद, भीषम सिंह, पप्पू सिंह, शंभुनाथ सिंह, मनोज सिंह आदि श्रीनाथ भक्त मौजूद रहे।