Breaking News

22 कटान पीड़ित परिवारों के बीच विधायक प्रतिनिधि व तहसीलदार बांसडीह ने बाँटी राहत सामग्री










 बांसडीह बलिया।।  क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल परिसर में मंगलवार को सरयू नदी किनारे भोजपुरवा गांव के कटान पीड़ितो को तहसीलदार निखिल शुक्ला व विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गयी । प्रशासन की ओर से गांव से बाढ़ राहत शिविर में गये 22 परिवारों को राहत सामग्री दी गयी। कटान पीड़ितो को आटा, चावल, तेल, रिफाइन, मसाला, लाई, बिस्कुट, नमकीन आलू, तिरपाल , बर्तन आदि सामान के दो ,दो पैकेट प्रत्येक परिवार को दिया गया। उन्हें दस लीटर का आरओ पानी का जरकीन भी दिया गया। राहत सामग्री  कटान पीड़ित बीरन यादव, शिवजी, पुष्पा, जलेश्वर, मुकेश, रामजी, साहब, रामसुनरी आदि को सामग्री दिया गया।विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने बताया कि अन्य कटान पीड़ितो को चिन्हित कर बुधवार को राहत सामग्री वितरित की जायेगी । इस मौके पर नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव, प्रधान सुग्रीव यादव, अरूण सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, अजीत राम, ओमप्रकाश सिंह, आदि थे।