Breaking News

केक काटकर बलिया जनपद व सिकंदरपुर तहसील इकाई ने मनाया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25 वां स्थापना दिवस

 



डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय जिंदाबाद के लगे नारे 

 बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25वां स्थापना दिवस बलिया जनपद मे धूमधाम के साथ मनाया गया। सोमवार से पूरे देश रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह की एक श्रृंखला शुरू हुई है, जिसका पूरे वर्ष पर्यन्त चलने के बाद अगले 15 जुलाई 2025 कों समापन होगा। आज ही के दिन महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय जी का भी जन्मदिन है, जिसको पूरे देश के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी हर्षोल्लास के साथ मनाते है।




बलिया जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह के नेतृत्व मे जिला संरक्षक अशोक सिंह व जिलाध्यक्ष रवि सिन्हा ने केक काटकर महासंघ के 25 वें स्थापना दिवस कों हर्षोल्लास के साथ मनाया और उपस्थित पत्रकार साथियों व अन्य कों केक व मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों मे करुणा सिंधु सिंह,अनिल अकेला,मुकेश मिश्र, करुणेश पाण्डेय, मनोज राय, रत्नेश सिंह, ओमप्रकाश राय,सनंदन उपाध्याय, विवेक जायसवाल, उपेंद्र कुमार, अभिषेक मिश्र, जेपी तिवारी, मंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

 








वही सिकंदरपुर तहसील में तहसील इकाई के संरक्षक अभिषेक तिवारी व तहसील अध्यक्ष नूर आलम खान के नेतृत्व में केक काट कर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अध्यक्ष नूर आलम खान ने आपसी एकता पर जोर देते हुए कहा कि निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है जो पत्रकार हित की लड़ाई निरंतर लड़ता आया है और लड़ता रहेगा। उन्होंने सिकंदरपुर तहसील के सभी साथियों से एकजुट रहकर पत्रकारों के हित में कार्य करने की अपील किया। इस दौरान महामंत्री गोपाल प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष गौहर खान, रूद्रेश शर्मा मौजूद रहे।