सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा : अबतक भगदड़ में 27 लोगों की मौत
हाथरस।।
हाथरस से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा
भगदड़ में 27लोगों की मौत
भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़
रतीभानपुर में चल रहा था भोले बाबा का सत्संग
भगदड़ में कई महिलाएं बच्चे और पुरुष दबे
कई घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया
एटा-हाथरस बॉर्डर के रतिभानपुर का मामला
जनपद हाथरस के सिकन्दराराऊ में हुआ बड़ा हादसा
एटा/हाथरस।।जनपद हाथरस के सिकन्दराराऊ इलाके में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मचने से कई घायल जबकि दर्जनभर से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर ने मातमी माहौल बना दिया हैं, हादसे की सूचना से पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया आनन फानन में बचाव दल मौके पर पहुचा और घायल लोगों को एटा मैडीकल कालेज पहुँचाया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया, स्थानीय जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिकन्दराराऊ के पास ग्रामीण इलाके में चल रहे भोले बाबा के सत्संग के दौरान यह हादसा हुआ हैं । लोगों का दबी जुबान कहना हैं कि भोले बाबा के सत्संग के दौरान पूर्व में भी हादसे हुये हैं, बाबजूद प्रसासन बिना सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे आयोजनों की छूट देकर हादसों को निमंत्रण देता हैं । बरहाल दुखद हादसों में हताहत लोगों की पहचान कराने और उनके परिजनों को सूचित करने के साथ घायलों के उपचार पर तेजी से काम चल रहा हैं ।
हाथरस में लाशों का ढेर लग गया है। सत्संग में हुई भगदड़ से अब तक 27 महिलाएं और बच्चों के मरने की सूत्रों ने खबर दी है।