माफियाओं,सुदखोरों और महिला अपराधों मे शामिल आरोपियों की अब खैर नहीं, होगी गुंडा एक्ट मे कार्यवाही : डीआईजी आजमगढ़
डीआईजी आजमगढ़ और पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा की गयी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
बलिया।।पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के साथ दिनांक 26.07.204 को पुलिस लाइन बलिया सभागार में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे । इस बैठक मे डीआईजी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कोई भी रियायत न देते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय।
बैठक में डीआईजी आजमगढ़ द्वारा जनपद में माफियाओं व सूदखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने एवं थानों व कार्यालयों में अपनी समस्या लेकर आये जनता के प्रति अच्छा व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित करते हुये जनता के प्रार्थना पत्र का समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद के समस्त थानों एवं कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
महिला सम्बन्धित अपराध की रोकथाम व तत्काल कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए खा कि पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करें ।
अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए । ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों का पता लगाकर कुर्की/ जप्तीकरण की कार्यवाही की जाये।