Breaking News

मदरसा में पढ़ने वाले दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 




बलिया।। खेजूरी थाना क्षेत्र से एक मदरसा में पढ़ने वाले दो बच्चों की संदिग्ध हालात मे मौत होने की घटना सामने आई है।मृत दोनों बच्चे बिहार राज्य के कटिहार निवासी बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि एक बच्चा मृत अवस्था में आया था और एक बच्चें ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।बता दें कि खेजुरी थाना क्षेत्र के भुड़ाडीह हथौंज गांव में स्थित मदरसा मोईनिया रशीदिया में दोनों बच्चे पढ़ते थे। इनमें मुहम्मद अमान की उम्र 10 साल और मुहम्मद राकिब की उम्र 11 साल है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत कुमार यादव के अनुसार मुहम्मद अमान मृत अवस्था में मदरसा के टीचर द्वारा यहाँ लाया गया। वहीं मुहम्मद राकिब की गंभीर हालत में इमरजेंसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टेम हाउस में रखा गया है। सीएमएस ने  कहा है कि फूड पॉइजनिंग से इनकी मौत हुई है, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । लेकिन मौत का असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।


Byte -1 डॉक्टर सुजीत कुमार यादव,सीएमएस